मीराबाई चानू ने पदक के साथ लौटने का वादा किया था: रिजीजू

Saturday, Jul 24, 2021 - 08:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) कानून मंत्री किरेन रिजीजू ने शनिवार को कहा कि तोक्यो ओलंपिक में भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू ने पदक के साथ लौटने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि ओलंपिक के पहले दिन पदक जीतना बेहद खास है क्योंकि इससे ''''जीत की लय'''' तय होगी।

पूर्व खेल मंत्री रिजीजू ने संवाददाताओं से कहा, '''' इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पहले दिन पदक जीतने से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।''''
‍चानू (26) ने शनिवार को तोक्यो में 49 किलोग्राम श्रेणी में रजत पदक लाकर ओलंपिक में भारोत्तोलन में पदक पाने के 21 साल के इंतजार को समाप्त किया है।

रिजीजू ने यादें ताजा करते हुए कहा, '''' मीराबाई चानू इस वादे के साथ तोक्यो गई थीं कि वह देश के लिए पदक जीतेंगी। इस बारे में उन्होंने शुरुआत में मुझसे कहा था और बाद में इसे दोहराया था।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising