एनएसयूआई ने किया विरोध प्रदर्शन, देश भर के छात्रों के लिए टीकाकरण नीति की मांग की

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 01:28 AM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) कांग्रेस से संबद्ध छात्र संगठन एनएसयूआई ने शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने या परीक्षा आयोजित करने से पहले देश भर के छात्रों के लिए एक टीकाकरण नीति की मांग करते हुए शुक्रवार को यहां प्रदर्शन किया।
छात्र संगठन ने एक बयान में कहा कि जब नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रदर्शनकारियों ने संसद की ओर मार्च किया, जहां मानसून सत्र चल रहा है, पुलिस ने अवरोधक लगाकर उन्हें रोकने की कोशिश की।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्त्व में विरोध मार्च निकाला गया।
प्रदर्शनकारियों ने किसी भी शैक्षणिक संस्थान को खोलने और परीक्षा आयोजित करने से पहले देश भर के सभी छात्रों के लिए एक टीकाकरण नीति की मांग की।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News