खरीफ मौसम में अब तक सात प्रतिशत कम हुई है धान की बुवाई

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 01:02 AM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) इस साल खरीफ के मौसम में पिछले साल इसी अवधि की तुलना में धान की बुवाई सात प्रतिशत कम हुई है। कृषि मंत्रालय के आंकड़ों से यह पता चला है।
मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अब तक 207.65 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में धान की बुवाई हुई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह रकबा (क्षेत्र) 222.88 लाख हेक्टेयर था।
वहीं, तिलहन का रकबा भी पिछले साल के 162.68 लाख हेक्टेयर क्षेत्र की तुलना में कम है और यह 145.81 लाख हेक्टेयर है।
दलहल का रकबा भी पिछले साल के 97.19 लाख हेक्टेयर की तुलना में घट कर 87.30 लाख हेक्टेयर है।
अब तक खरीफ की फसल का कुल क्षेत्र 721.36 लाख हेक्टेयर है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 791.84 लाख हेक्टेयर था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News