हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स इंडिया का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 49.5 प्रतिशत बढ़ा

Friday, Jul 23, 2021 - 08:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स इंडिया का शुद्ध लाभ 2021 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 49.5 प्रतिशत बढ़कर 16.3 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी वित्त वर्ष जनवरी से दिसंबर मानती है।

हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स इंडिया ने एक बयान में कहा कि उसका शुद्ध लाभ 2020 की दूसरी तिमाही में 10.9 करोड़ था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना कहा कि उसकी आय 2021 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में 24.8 प्रतिशत बढ़कर 796.8 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2020 की दूसरी तिमाही में कंपनी की आय 638.6 करोड़ रुपये थी।
हिताची एबीबी पावर ग्रिड्स, इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ एन वेणु ने कहा, ‘‘हम लॉकडाउन और बाधित आपूर्ति श्रृंखलाओं सहित कोविड-19 चुनौतियों के बीच व्यापार निरंतरता और प्रदर्शन को बनाए रखने में कामयाब रहे। लोगों की सुरक्षा करना हमारी प्राथमिकता रही है और हमने इस कठिन समय के दौरान अपने आसपास के समुदायों का समर्थन करने का भी प्रयास किया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘... हम नवीकरणीय ऊर्जा, पारेषण, रेल और डेटा केंद्रों जैसे क्षेत्रों में अवसरों के प्रति सतर्क रूप से आशावादी बने हुए हैं।’’
कंपनी को जून तिमाही में 745.6 करोड़ रुपये का आर्डर मिला जो सालाना आधार पर 31.4 प्रतिशत अधिक है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising