राज्यों, निजी अस्पतालों के पास कोविड रोधी टीकों की 2.75 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध : सरकार

Friday, Jul 23, 2021 - 12:39 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 रोधी टीकों की 2.75 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं।
उसने कहा कि राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों को सभी स्रोतों से टीकों की 43.87 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गई हैं तथा 71,40,000 और खुराक उपलब्ध कराई जाएंगी। इनमें से बर्बाद हो चुकी टीके की खुराक समेत कुल 41,12,30,353 खुराकों की खपत हो चुकी है।

कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising