पुडुचेरी में कोविड-19 के 98 नए मामले, तीन लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 12:03 PM (IST)

पुडुचेरी, 23 जुलाई (भाषा) पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के 98 नए मामले आए, जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 1,20,101 हो गयी। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

केंद्र शासित प्रदेश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 100 से कम मामले आए। नए मामलों में से 69 मामले पुडुचेरी, 13 माहे, 12 करईकल और चार मामले यनम में सामने आए। बीते 24 घंटों में तीन और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 1,786 पर पहुंच गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने कहा कि 6,225 नमूनों की जांच करने के बाद नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 918 है जिनमें से 152 का अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 766 घर पर पृथक वास कर रहे हैं।

निदेशक ने बताया कि बीते 24 घंटों में 132 मरीज स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,17,397 हो गयी है।

उन्होंने बताया कि अभी तक 14,54,997 नमूनों की जांच की गयी है। संक्रमण दर 1.57 प्रतिशत जबकि मृत्यु और स्वस्थ होने वाले लोगों की दर क्रमश: 1.49 प्रतिशत और 97.75 प्रतिशत दर्ज की गयी। केंद्र शासित प्रदेश में अभी तक 6.59 लाख लोगों ने टीका लगवा लिया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News