हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया के पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा 40.3प्रतिशत बढ़कर 68.65 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 09:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को बताया कि जून 2021 में समाप्त पहली तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 40.27 प्रतिशत बढ़कर 68.65 करोड़ रुपये हो गया।
हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया ने बीएसई को दी गई सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 48.94 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन से होने वाली कुल आय 36.36 प्रतिशत बढ़कर 555.94 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि पिछले वित्तवर्ष की समान तिमाही में यह 407.70 करोड़ रुपये थी।
हीडलबर्ग सीमेंट इंडिया का कुल खर्च वित्तवर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 462.60 करोड़ रुपये था, जो पहले के 342.99 करोड़ रुपये के खर्च मुकाबले 34.87 प्रतिशत अधिक है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News