लोकसभा सदस्य ने सरकार से चीन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों की समस्याओं पर ध्यान देने का अनुरोध किया

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 06:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) लोकसभा सदस्य वी के श्रीकंदन ने बृहस्पतिवार को सरकार से अनुरोध किया कि चीन में पढ़ाई कर रहे उन भारतीय छात्रों की समस्याओं पर ध्यान दिया जाए जो कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में फंसे हैं।

केरल से कांग्रेस सदस्य श्रीकंदन ने इस विषय पर लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस भी दिया था जिसे लोकसभा अध्यक्ष ने खारिज कर दिया।

श्रीकंदन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि वह इस विषय पर शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चीन में अनेक पाठ्यक्रमों में पढ़ रहे 24,000 से अधिक भारतीय छात्र भारत में फंसे हुए हैं। इनमें से 3,000 से अधिक केरल के हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News