एअर इंडिया के लिए वित्तीय बोलियां 15 सितंबर तक मिल सकती हैं: मंत्री

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 03:42 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 जुलाई (भाषा) केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री वीके सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि एअर इंडिया की बोली लगाने में रुचि रखने वाली इकाइयों (क्यूआईबी) की ओर से 15 सितंबर तक वित्तीय बोलियां आ सकती हैं।

उन्होंने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

केंद्र सरकार ने 27 जनवरी, 2020 को एअर इंडिया के लिए रुचि-पत्र (ईओआई) आमंत्रित किये थे। कोरोना वायरस महामारी के कारण कई बार इसके लिए समय-सीमा बढ़ाई गई।

सिंह ने कहा, ‘‘लेनदेन सलाहकार को कई रुचि-पत्र मिले थे। 30 मार्च, 2021 को हिस्सेदारी खरीद समझौते (एसपीए) के मसौदे और प्रस्ताव के लिए आग्रह (आरपीएफ) को क्यूआईबी के साथ साझा किया गया था ताकि वे वित्तीय बोली सौंप सकें।’’
उन्होंने कहा कि इन इकाइयों की ओर से 15 सितंबर तक वित्तीय बोलियां आ सकती हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News