दिल्ली के मंगोलपुरी में 11वीं कक्षा के छात्र को दो किशोरों ने चाकू मारा

punjabkesari.in Thursday, Jul 22, 2021 - 10:58 AM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) दिल्ली में मंगोलपुरी के एक पार्क में 11वीं कक्षा के एक छात्र को कथित तौर पर दो किशोरों ने चाकू मार दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दो किशोर, जो भी स्कूली छात्र हैं, घटना के बाद मौके से भाग गए, लेकिन बाद में उन्हें पकड़ लिया गया।
पुलिस ने बताया कि घायल छात्र को संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी) परविंदर सिंह ने कहा, "18 जुलाई को, चाकू मारे जाने के कारण एक लड़के के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली थी।"
उन्होंने बताया कि लड़के के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency