देश में कोविड-19 रोधी टीके की 41 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं: सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 12:13 AM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को 31.79 लाख खुराक लगाये जाने के साथ ही देश में कोविड-19 रोधी टीके की 41 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि मंगलवार को 18 से 44 साल आयु वर्ग के 15,03,713 लोगों को टीके की पहली खुराक लगायी गयी जबकि 1,36,257 लोगों को दूसरी खुराक दी गयी।

टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरूआत के बाद से देश भर में 18 से 44 साल आयु वर्ग के कुल 12,92,52,381 लोगों को पहली खुराक और 52,11,066 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

मंत्रालय ने कहा कि देश में अबतक कोविड-19 रोधी टीके की 41,52,25,632 खुराक दी जा चुकी हैं।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News