एस्सार शिपिंग के जहाज बांग्लादेश को भारत से कर रहे चावल निर्यात

punjabkesari.in Tuesday, Jul 20, 2021 - 06:40 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) एस्सार शिपिंग ने मंगलवार को कहा कि उसके दो जहाज तविशा और तुहिन भारत से बांग्लादेश को चावल निर्यात करने के कार्य में लगे हैं।

हाल में दोनों पड़ोसी देशों के बीच हुए समझौते के तहत बांग्लादेश 150,000 टन चावल भारत से खरीदेगा। यह पिछले तीन साल में पहला द्विपक्षीय करार है।

एस्सार शिपिंग ने एक बयान में कहा, ‘‘उसके दो छोटे जहाज तविशा और तुहिन भारत से बांग्लादेश को चावल निर्यात करने के कार्य में लगे हैं। यह निर्यात हाल में दोनों पड़ोसी देशों के बीच हुए समझौते के तहत किया जा रहा है। इन जहाजों की माल ढुलाई क्षमता 13,000 डीडब्ल्यूटी (माल ढुलाई क्षमता) है।’’
कंपनी एस्सार ग्लोबल फंड लि. की सेवा और प्रौद्योगिकी इकाई है।

एस्सार शिपिंग के सीईओ रंजीत सिंह ने कहा कि आने वाले महीनों में पड़ोसी देशों के साथ नए निर्यात सौदों पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद है। इसके तहत कंपनी के जहाज क्षेत्र में सेवाएं देते रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘म्यांमा के साथ भारत के पांच साल के दाल आयात करार के साथ, हमें इन जहाजों के लिए एक निर्यात अनुबंध मिला है। इसका परिचालन 20 जुलाई से शुरू हो रहा है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News