मिजोरम में म्यांमा के लोगों को मनरेगा के तहत काम नहीं : सरकार

Tuesday, Jul 20, 2021 - 02:09 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि म्यांमा में आंतरिक हालात की वजह से वहां के नागरिकों के भारत-म्यांमा सीमा से भारतीय क्षेत्र में घुसने की खबरें हैं, हालांकि मिजोरम सरकार ने म्यांमा के लोगों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत काम देने का कोई फैसला नहीं किया है।

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि केंद्र सरकार ने सीमा सुरक्षा बल और असम राइफल्स को निर्देश जारी किया है कि अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर कड़ी निगरानी और सतर्कता बरती जाए तथा अवैध घुसपैठ रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाये जाएं।

उन्होंने कहा, ‘‘म्यांमा के आंतरिक हालात की वजह से म्यांमा के नागरिकों के भारत-म्यांमा सीमा के रास्ते भारतीय क्षेत्र में घुसने की खबरें हैं।’’
भारत में हाल ही में आने वाले म्यांमा के नागरिकों को मिजोरम में मनरेगा के तहत काम देने के सवाल पर राय ने कहा, ‘‘मिजोरम सरकार से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसा कोई फैसला नहीं किया गया है।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising