गोयल ने महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की

punjabkesari.in Friday, Jul 02, 2021 - 11:58 AM (IST)

नयी दिल्ली, दो जुलाई (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने करीब 2.7 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश वाली 20 महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की समीक्षा की।
एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि मंत्री ने परियोजनाओं को समय पर चालू करने के लिए लंबित मुद्दों का जल्द समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और समयसीमा तय की।

बयान के मुताबिक जिन परियोजनाओं की समीक्षा की गई, उनमें पूर्वी और पश्चिमी मार्गों पर समर्पित फ्रेट गलियारे और अमृतसर कोलकाता औद्योगिक गलियारा (एकेआईसी) शामिल हैं।

गोयल ने बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की नियमित बहुस्तरीय निगरानी पर भी जोर दिया, जो देश में आर्थिक विकास और रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘मंत्री ने करीब 2.7 लाख करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश वाली 20 महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के 59 मुद्दों की समीक्षा की।’’
बैठक में रेलवे, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस, सड़क परिवहन और राजमार्ग, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन सहित प्रमुख केंद्रीय मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। बैठक 29 जून को हुई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News