कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर के लिए तैयारी कर रहे दिल्ली के नगर निगम

punjabkesari.in Thursday, Jul 01, 2021 - 04:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) दिल्ली के तीनों नगर निगम कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों के तहत बच्चों के लिए विशेष कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करेंगे। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

निगम अधिकारियों ने कहा कि ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कोरोना वायरस महामारी की संभावित तीसरी लहर बच्चों को अधिक प्रभावित करेगी, इसलिए पहले से तैयारी की जा रही हैं।

अधिकारियों ने बताया कि उत्तर दिल्ली नगर निगम ने अपने गिरधर लाल प्रसूति अस्पताल को बच्चों के लिए विशेष कोविड-19 देखभाल केंद्र में बदलने का फैसला किया है। इसी तरह दक्षिण दिल्ली नगर निगम तिलक नगर अस्पताल में विशेष बाल देखभाल वार्ड बनाने की संभावनाएं तलाश रहा है तो पूर्वी दिल्ली नगर निगम दिलशाद गार्डन स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में दो विशेष कोविड देखभाल वार्ड बच्चों के लिए बनाएगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News