एनडीएमसी ने किन्नरों के लिए पहले शौचालय का उद्घाटन किया

punjabkesari.in Monday, Jun 28, 2021 - 10:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) नयी दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) ने सोमवार को विशेष रूप से किन्नरों के लिए पहले सार्वजनिक शौचालय का उद्घाटन किया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।


शास्त्री भवन के पास प्रेस क्लब ऑफ इंडिया की पार्किंग के पास बने शौचालय का उद्घाटन एनडीएमसी के अध्यक्ष एवं सचिव ने किया।


नगर निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘एनडीएमसी इलाकों में जगह की पहचान और वहनीयता का आकलन करने के बाद इस तरह की और सुविधाएं बनाने की योजना है।’’

उच्चतम न्यायालय ने 2014 में किन्नरों को ‘‘तृतीय लिंग’’ का दर्जा दिया था। फैसले में किन्नरों के लिए अस्पतालों सहित सार्वजनिक स्थानों पर अलग से शौचालय बनाने के निर्देश दिए गए थे।


दिल्ली सरकार ने अपने सभी विभागों, जिला अधिकारियों, नगर निगमों और स्वायत्तशासी निकायों को किन्नरों के लिए अपने कार्यालयों में अलग से शौचालय बनाने के निर्देश दिए हैं।


सरकार ने एक आदेश में कहा कि अगर इस तरह के शौचालय तुरंत नहीं बनाए जा सकते तो दिव्यांग व्यक्तियों के लिए निर्मित वर्तमान सुविधाओं को फिलहाल किन्नरों को भी इस्तेमाल के लिए भी अनुमति दी जाए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News