दिल्ली में कोविड-19 के 85 नए मामले, नौ लोगों की मौत

Saturday, Jun 26, 2021 - 08:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 जून (भाषा) दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 85 नए मामले आए, जो कि इस साल के सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर घटकर 0.12 प्रतिशत हो गयी है। दिल्ली में कोविड-19 से नौ और लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 24,961 हो गयी है। आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली में 89 मामले आए थे और संक्रमण दर 0.16 प्रतिशत थी जबकि 11 लोगों की मौत हो गयी थी। इससे पहले 16 फरवरी को 94 मामले और 27 जनवरी को 96 मामले आए थे।

दिल्ली में बुधवार को 111 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, जबकि संक्रमण दर 0.15 प्रतिशत थी। बृहस्पतिवार को संक्रमण के 109 मामले आए तथा आठ मरीजों की मौत हो गयी थी जबकि शुक्रवार को 115 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और चार लोगों की मौत हो गयी थी।

अप्रैल के अंतिम सप्ताह में संक्रमण दर 36 प्रतिशत थी जो अब घटकर 0.20 प्रतिशत से नीचे चली गयी है। पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के नए मामलों में कमी आने के बावजूद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल में आगाह किया था कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका सही साबित हो सकती है और कहा था कि सरकार इससे निपटने के लिए ‘‘युद्ध स्तर’’ पर तैयारी कर रही है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक एक दिन पहले आरटी-पीसीआर से 50,839 जांच और रैपिड एंटीजन पद्धति से 22,081 जांच समेत कुल 72,920 नमूनों की जांच की गयी। दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 14,33,675 हो गयी है। इनमें से 14 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में वर्तमान में 1598 उपचाराधीन मरीज हैं। एक दिन पहले इनकी संख्या 1680 थी। बुलेटिन के मुताबिक गृह पृथक-वास के मरीजों की संख्या 494 है जबकि 1817 निषिद्ध क्षेत्र हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising