पीडीएस लाभार्थियों और बिना राशन कार्ड वाले जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देने के लिये प्रतिबद्ध: हुसैन

Thursday, Jun 24, 2021 - 12:13 AM (IST)

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) दिल्ली के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभार्थियों और उन जरूरतमंदों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं।
दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन से उत्पन्न हालात के मद्देनजर सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत 17 लाख से अधिक परिवारों को मई और जून के लिये मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी। पांच जून से वह उन जरूरतमंदों को भी पांच किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है जिनके पास राशन कार्ड नहीं हैं।

एक बयान में हुसैन के हवाले से कहा गया है, ''''दिल्ली सरकार एनएफएस (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) के लाभार्थियों और गैर-पीडीएस जरूरतमंद लोगों, दोनों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।''''
हुसैन ने कहा, ''''दिल्ली सरकार का मानना है कि कोविड-19 महामारी के दौरान मुफ्त राशन एक विशेषाधिकार नहीं है, बल्कि अपने लोगों के प्रति सरकार का एक बुनियादी दायित्व है। हम दिल्ली के लोगों को मुफ्त राशन प्रदान कर रहे हैं और ऐसा करना जारी रखेंगे।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising