समुद्र संबंधी मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के लिये भारतीय और श्रीलंकाई तटरक्षक बल ने की बैठक

Tuesday, Jun 22, 2021 - 10:51 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 जून (भाषा) तलाश एवं राहत (एसएआर) मिशन, समुद्र में अंतरराष्ट्रीय अपराधों का मुकाबला और हिंद महासागर में समुद्री परितंत्र की सुरक्षा समेत समुद्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने के लिये भारत और श्रीलंका के तटरक्षक बलों ने मंगलवार को एक डिजिटल बैठक की।

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने ट्विटर पर कहा, “भारत और श्रीलंका के तटरक्षक बलों के बीच हुए एमओयू (समझौता ज्ञापन) के प्रावधानों के तहत पांचवीं उच्च स्तरीय बैठक हुई।”

इसमें कहा गया कि बैठक की संयुक्त अध्यक्षता भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक के नटराजन और श्रीलंकाई तटरक्षक बल (एलएलसीजी) के महानिदेशक रियर एडमिरल अनुरा एक्नायाके ने की।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising