पंजाब में संक्रमण के 409 नए मामले सामने आए, 20 और रोगियों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jun 22, 2021 - 10:14 PM (IST)

चंडीगढ़, 22 जून (भाषा) पंजाब में कोरोना वायरस संक्रममण के 409 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 5,93,063 हो गई है । इसके अलावा, राज्य में 20 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,888 तक पहुंच गई है।
एक मेडिकल बुलेटिन के अनुसार राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 5,968 है। संक्रमण की दर 0.91 प्रतिशत है। 880 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 5,71,207 तक पहुंच गई है। अब तक 1,05,01,071 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इस बीच, केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में संक्रमण के 22 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 61,467 तक पहुंच गई है।
मेडिकल बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को मौत का कोई मामला सामने नहीं आया। इसलिये मृतकों की संख्या 806 है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या कम होकर 278 रह गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News