पटना हवाई अड्डे के जरिये 15.5 लाख कोविड-19 टीकों की ढुलाई की गई : एएआई

Tuesday, Jun 22, 2021 - 01:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने कहा कि पटना हवाई अड्डे के जरिये 10 जून तक 15.5 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीकों की ढुलाई की गई है है।

प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि देश को ऑक्सीजन संकट से निकालने के लिये भारतीय वायुसेना ने नौ अप्रैल से पटना हवाई अड्डे के जरिये कुल 705 ऑक्सीजन युक्त सिलेंडरों और 718 ऑक्सीजन युक्त सांद्रकों की ढुलाई की है।

फिलहाल धीमी पड़ चुकी कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर ने अप्रैल और मई में देश को बुरी तरह प्रभावित किया था। इन दो महीनों में विभिन्न राज्यों ने कोविड-19 रोगियों के लिये ऑक्सीजन की कमी की शिकायत की थी।

एआईआई ने बयान में कहा, ''''पटना हवाई अड्डे के द्वारा विभिन्न उड़ानों के जरिये 10 जून 2021 तक कोविड टीकों की 15.5 लाख से अधिक शीशियों की ढुलाई की गई।''''
एएआईआई अहमदाबाद हवाई अड्डे समेत देशभर में 100 से अधिक हवाई अड्डों का स्वामी और प्रबंधक है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising