अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर विशेष रद्दीकरण मुहर लगाएगा भारतीय डाक

punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 12:15 AM (IST)

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) आयुष मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारतीय डाक 21 जून को बुक किए गए सभी डाक पर विश्व योग दिवस के सार को दर्शाने वाला एक विशेष रद्दीकरण मुहर लगाएगा।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विशेष सचित्र रद्दीकरण मुहर एक चित्रात्मक स्याही अंकन या छाप होगी जिसमें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) 2021 हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखा होगा।

रद्दीकरण को डाक निशान के रूप में परिभाषित किया जाता है जिसका उपयोग डाक टिकट के पुन: उपयोग को रोकने के लिए किया जाता है। इस तरह के रद्दीकरण मूल्यवान संग्रह और अक्सर डाक टिकट-संग्रह संबंधी अध्ययन के विषय होते हैं।

सभी डिलीवरी और नॉन-डिलीवरी प्रधान डाकघर 21 जून को कार्यालय में बुक किए गए सभी डाक पर यह विशेष रद्दीकरण मुहर लगाएंगे।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर साल 21 जून को मनाया जाता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency