सिसोदिया ने दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की प्रगति की समीक्षा की

Friday, Jun 18, 2021 - 07:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने निर्माणाधीन दिल्ली खेल विश्वविद्यालय की प्रगति की समीक्षा की।

सिसोदिया ने कहा कि विश्वविद्यालय में विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी और इसमें उभरते खिलाड़ियों को असाधारण प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

सिसोदिया ने समीक्षा बैठक में कहा, ‘‘दिल्ली खेल विश्वविद्यालय खेल की दुनिया में एक अनूठा संस्थान होगा और यह पीएचडी स्तर तक की डिग्री प्रदान करेगा। अब तक, चाहे खिलाड़ी खेल में कितनी भी प्रशंसा प्राप्त करें, उन्हें अकादमिक डिग्री प्राप्त करने के लिए किसी अन्य विषय को चुनने की आवश्यकता होती है। ऐसा नहीं करने पर नौकरी के लिए आवेदन करना मुश्किल हो जाता है। अब खिलाड़ियों को किसी अन्य विषय में डिग्री की आवश्यकता नहीं होगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें उनके खेल प्रदर्शन के आधार पर डिग्री प्रदान की जाएगी। विश्वविद्यालय की एक टीम विभिन्न खेलों पर विचार करने के बाद पाठ्यक्रम संरचना पर फैसला करेगी।’’
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली खेल विश्वविद्यालय के माध्यम से सरकार का उद्देश्य उन खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करना है जो ओलंपिक से 50 स्वर्ण पदक घर लाएंगे।

उन्होंने कहा, "विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर खेल के क्षेत्र में भारत को गौरवान्वित करेगा। यह अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत की खेल क्षमता का प्रदर्शन करने और देश को पदक लाने के लिए खिलाड़ियों को तैयार करेगा ।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising