नई दिल्ली के प्रदूषण की स्थिति पर बनी फिल्म कान फिल्म महोत्सव में होगी प्रदर्शित

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 06:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) भारतीय फिल्मकार राहुल जैन की दिल्ली के प्रदूषण पर बनी डॉक्यूमेंट्री “इनविजिबल डीमन्स” को जलवायु मुद्दों पर कान फिल्म महोत्सव के नए ‘साइडबार’ का हिस्सा होगी। महोत्सव की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि “सिनेमा फॉर द क्लाइमेट” के शीर्षक वाले नए सेक्शन में जलवायु परिवर्तन पर एक ‘फिक्शन’ फिल्म और छह डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की जाएगी।
जैन की “इनविजिबल डीमन्स” को नई दिल्ली में प्रदूषण के बारे में स्तब्ध करने वाली डॉक्यूमेंट्री बताया गया है और इसमें प्रदूषण कारक सूक्ष्म कणों को ‘अदृश्य शैतान’ बताया गया है।
महोत्सव की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “राहुल जैन का कैमरा इस पारिस्थितिकी नर्क से गुजरते हुए सांस लेने की कोशिश करता है। इससे हमें कुछ देखने और सोचने का मौका मिलता है।“ जैन नई दिल्ली के हैं और उन्होंने कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ द आर्ट्स से स्नातक की डिग्री ली है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News