निर्वाचन आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव पर एटलस जारी किया

Friday, Jun 18, 2021 - 06:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) निर्वाचन आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव पर एक एटलस निकाला है, जिसमें इस बड़ी चुनावी कवायद के सभी आंकड़े हैं।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा और निर्वाचन आयुक्तों राजीव कुमार तथा अनूप चंद्र पांडेय ने 15 जून को एटलस जारी किया, जिसमें 42 थीम आधारित मानचित्र और 90 सारणियां हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एटलस में भारत में चुनाव के संबंध में रोचक तथ्य और कानूनी प्रावधानों की भी जानकारी है।

आयोग 1951-52 में हुए पहले लोकसभा चुनावों से ही पुस्तिकाओं के रूप में चुनावी आंकड़े प्रकाशित कर रहा है। उसने कहा कि 2019 में हुआ 17वां लोकसभा चुनाव मानव इतिहास की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक कवायद थी, जिसमें भारत के 32 लाख वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्र में फैले 10.378 लाख मतदान केंद्रों पर 61.468 करोड़ मतदाताओं ने भाग लिया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising