पंजाब में स्कूली शिक्षकों का धरना जारी, शिक्षा मंत्री से की मुलाकात

Friday, Jun 18, 2021 - 12:58 AM (IST)

चंडीगढ़, 17 जून (भाषा) पंजाब के मोहाली में शिक्षा बोर्ड के भवन के बाहर अस्थायी शिक्षकों का नौकरी नियमित करने और वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर धरना बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। इस दौरान उन्होंने अपने मुद्दों को लेकर शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला और सचिव स्तर के एक अधिकारी से मुलाकात की।

सिंगला के साथ बैठक के दौरान प्रदर्शनकारी शिक्षकों के प्रतिनिधियों ने अपनी नौकरियां नियमित करने और वेतन बढ़ाकर 40 हजार रुपये प्रति माह करने की मांग की।

अस्थायी शिक्षक संघ के बैनर तले 500 से अधिक शिक्षक कांग्रेस सरकार पर अपनी मांगों को स्वीकार करने का दबाव बनाने के लिये बुधवार को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के भवन के बाहर धरने पर बैठ गए थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising