स्टेट बैंक 60 करोड़ रुपए के बकाये की वसूली के लिए अगले महीने दो एनपीए खाते बेचेगा

Thursday, Jun 17, 2021 - 10:08 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने करीब 60 करोड़ रुपए की बकाया राशि वाले दो एनपीए (गैर निष्पादित संपत्तियां) खाते बेचने के लिए बोलियां आमंत्रित की है।

बैंक ने बिक्री के एक नोटिस में कहा, "वित्तीय संपत्तियों की बिक्री से जुड़ी बैंक की नीति के लिहाज से, नियामकीय दिशानिर्देशों के अनुरूप, हम ये खाते उनके समक्ष तय शर्तों पर एआरसी (संपत्ति पुनर्गठन कंपनियां)/बैंक/एनबीएफसी (गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां)/एफआई (वित्तीय संस्थान) को बिक्री के लिए निर्दिष्ट करते हैं।"
बैंक ने एन एस इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स और चिंतेश्वर स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड के खातों को बिक्री के लिए रखा है जिनपर एसबीआई का क्रमश: 36.98 करोड़ रुपए और 22.72 करोड़ रुपए का रिण बकाया है।

इन खातों के लिए आरक्षित मूल्य क्रमश: 17.19 करोड़ रुपए और 10.50 करोड़ रुपए तय किया गया है। दोनों खातों के लिए ई-नीलामी सात जुलाई, 2021 को होगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising