डोडला डेयरी के आईपीओ को पहले दिन मिला 1.40 गुना अधिक अभिदान

Wednesday, Jun 16, 2021 - 09:19 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) डोडला डेयरी का आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) बुधवार को सदस्यता के पहले दिन 1.40 गुना अधिक अभिदान प्राप्त हुआ।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ में 1,19,38,955 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि बिक्री के लिए 85,07,569 शेयर प्रस्तुत किए गए हैं।
पात्र संस्थागत खरीदार (क्यूआईबी) श्रेणी में दो प्रतिशत, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 14 प्रतिशत और खुदरा वैयक्तिक निवेशकों की श्रेणी में रखे गए शेयरों के लिए 2.73 गुना अधिक अभिदान प्राप्त हुआ।
आईपीओ में 50 करोड़ रुपये का नया निर्गम और प्रवर्तकों के 1,09,85,444 शेयरों को बाजार में बि्क्री प्रस्ताव’ के जरिए बेचा जा रहा है।
आवेदन मूल्य का दायरा 421-428 रुपये प्रति शेयर है। ऊपरी मूल्य पर इस आईपीओ से 520.17 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
दक्षिण भारत की प्रमुख डेयरी कंपनी डोडला डेयरी ने मंगलवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 156 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक जुटाया है।
कंपनी का परिचालन मुख्य रूप से चार राज्यों - आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु में होता है। यह युगांडा और केन्या में भी काम करती है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising