कोविड-19 की दूसरी लहर में 730 डॉक्टरों की मौत हुई : आईएमए

punjabkesari.in Wednesday, Jun 16, 2021 - 08:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में 730 डॉक्टरों की मौत हुई है।

आंकड़ों के अनुसार, बिहार में सबसे ज्यादा 115 डॉक्टरों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली में 109, उत्तर प्रदेश में 79, पश्चिम बंगाल में 62, राजस्थान में 43, झारखंड 39 और आंध्र प्रदेश में 38 डॉक्टरों की मौत हुई है।

आईएमए के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण की पहली लहर में 748 डॉक्टरों की मौत हुई थी।

आईएमए से जुड़े एक डॉक्टर ने बताया, ‘‘पिछले साल देश भर में कोविड-19 से 748 लोगों की मौत हुई थी, जबकि दूसरी लहर में, बेहद कम समय में हमने 730 डॉक्टरों को खोया है।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News