दिल्ली को मिला कोविड टीकों का नया स्टॉक: आतिशी

Wednesday, Jun 16, 2021 - 08:17 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 जून (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक आतिशी ने बुधवार को कहा कि केंद्र से दिल्ली को कोविड-19 टीके का नया स्टॉक मिलने के बाद यहां 18-44 साल उम्र वर्ग के लोग अब सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण के लिए कोविन ऐप पर अपना समय बुक करा सकते है।
दैनिक टीकाकरण बुलेटिन जारी करते हुए कालकाजी की आप विधायक ने कहा कि शहर को मंगलवार को कोवैक्सीन की 62,160 और कोविशील्ड की 1,73,340 खुराक मिलीं जिसके बाद यहां इस उम्र वर्ग के लिए अब 2,55,000 खुराक उपलब्ध हैं। एक दिन पहले ही मंगलवार को कोविड -19 टीके की कमी के चलते 18-44 साल उम्र वर्ग के आधे टीकाकरण केंद्र बंद रहे।

आतिशी ने कहा, ‘‘ 18-44 साल उम्र वर्ग के लिए टीकों की अनियमित आपूर्ति दिल्ली में टीकाकरण की धीमी रफ्तार की एकमात्र वजह है। लेकिन अच्छी खबर है है कि हमें केंद्र से कोविड टीकों का नया स्टॉक मिल गया है और युवा अब कोविन ऐप पर टीकाकरण के लिए समय बुक करा सकते हैं। कोवैक्सीन का वर्तमान स्टॉक छह दिनों तक और कोविशील्ड का स्टॉक 11 दिनों तक चलेगा। ’’
उन्होंने कहा कि 16 जून की स्थिति के अनुसार दिल्ली में 45 साल और उससे ऊपर के लोगों के लिए टीकों की 7,64,000 खुराक उपलब्ध हैं जिनमें से कोवैक्सीन सात दिनों तक चलेगी और कोविशील्ड की खुराक 42 दिनों के लिए हैं।
बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में मंगलवार टीके की 53,247 खुराक लगायी गयीं जिनमें 28,584 को पहली खुराक और 24,663 को दूसरी खुराक दी गयीं। अब तक कोविड-19 टीके की 62,04,209 खुराक लगायी गयी हैं जिनमें 14,88,000 को दोनों खुराक लगायी गयी हैं।
भाषा




यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising