जामिया के छात्रों ने एलआईएफएफ में ''''ढाई पहर'''' फिल्म के लिये पुरस्कार जीता

Wednesday, Jun 16, 2021 - 01:22 AM (IST)

नयी दिल्ली, 15 जून (भाष) जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के छात्रों द्वारा बनाई गई एक फिल्म को एल''एज डी''ओर इंटरनेशनल आर्ट- हाउस फिल्म महोत्सव (एलआईएएफएफ) में पुरस्कृत किया गया है। विश्वविद्यालय ने मंगलवार को बताया कि फिल्म को ''आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट'''' पुरस्कार मिला है।

जनसंचार में एम ए के छात्रों अमाल देवसिया, दानिश काजी, जमशेद अली, काशिफ शकील और पंकज रावत ने फिल्म ''''ढाई पहर'''' का निर्देशन किया है। यह फिल्म 1990 के दशक की पंजाब की परिस्थितियों पर आधारित है।
विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा, ''''जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के एजेके जन संचार एवं शोध केन्द्र (एजेकेएमसीआरसी) की छात्र फिल्म ''ढाई पहर'' ने एल''एज डी''ओर इंटरनेशनल आर्ट- हाउस फिल्म महोत्सव (एलआईएएफएफ) में ''''आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट'''' का पुरस्कार जीता है।''''
फिल्म का निर्माण कोविड-19 महामारी के दौरान किया गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising