दिल्ली: बनी मेनाशे यहूदी समुदाय के 67 लोग संक्रमणमुक्त हुए

punjabkesari.in Tuesday, Jun 15, 2021 - 08:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) मणिपुर से संबंध रखने वाले बनी मेनाशे यहूदी समुदाय के 67 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने के बाद मध्य दिल्ली स्थित गुरुद्वारा रकाब गंज साहिब के गुरु तेग बहादुर कोविड केंद्र से छुट्टी दे दी गई। ये सभी लोग इजराइल की उड़ान में सवार होने से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

कोविड देखभाल केंद्र के एक अधिकारी ने कहा कि बनी मेनाशे यहूदी समुदाय के 38 लोगों को इजराइल की उड़ान में सवार होने से कई घंटे पहले संक्रमित पाए जाने पर 21 मई को केंद्र में लाया गया था जबकि बाद में 29 और सदस्यों को भर्ती कराया गया था।

उन्होंने कहा कि ये सभी लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और वे बृहस्पतिवार को इजराइल के लिए रवाना होंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News