फिक्स्ड लाइन इंटरनेट सेवाप्रदाताओं ने नया उद्योग संगठन बनाया

Tuesday, Jun 15, 2021 - 06:14 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 जून (भाषा) फिक्स्ड लाइन इंटरनेट सेवाप्रदाताओं ने मिलकर एक नया उद्योग संगठन बनाया है।
नए उद्योग संघ ‘ऑल इंडिया फिक्स्ड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एसोसिएशन’ के संस्थापक सदस्यों में एसीटी फाइबरनेट, श्याम स्पेक्ट्रा, यू ब्रॉडबैंड, माइक्रोसेंस, डी-वाइस, विजाग ब्रॉडकास्टिंग कंपनी, पायोनियर इलैब्स, मिथ्रिल टेलीकम्युनिकेशंस, बेल टेली सर्विसेज और बीबीएनएल शामिल हैं।
मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया है कि देश के सभी प्रमुख इंटरनेट सेवाप्रदाता एक मंच पर आए हैं और उन्होंने ऑल इंडिया फिक्स्ड इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स एसोसिएशन (एआईएफआईएसपीए) नाम से नया उद्योग संगठन बनाया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising