रत्तनइंडिया पावर ने पिछले 15 महीनों में 1,219 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया

punjabkesari.in Monday, Jun 14, 2021 - 04:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) रत्तनइंडिया पावर लिमिटेड (आरपीएल) ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के चलते पैदा हुए चुनौतीपूर्ण हालात के बावजूद उसने पिछले 15 महीनों में 1,219 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया है, जिसमें 200 करोड़ रुपये का समय पूर्व भुगतान शामिल है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘महामारी से पैदा हुई चुनौतियों के बावजूद आरपीएल ने पिछले 15 महीनों के दौरान कर्जदाताओं को 1,219 करोड़ रुपये चुकाए हैं, जिसमें समय से पहले भुगतान के रूप में 200 करोड़ रुपये शामिल हैं।’’
कंपनी की मौजूदा ऋण स्थिति के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं है।

रत्तनइंडिया समूह बिजली उत्पादन और वित्त कारोबार में शामिल है और कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक वह महाराष्ट्र के अमरावती और नासिक में कोयला आधारित ताप बिजली परियोजना विकसित कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News