टाटा मोटर्स प्रतिभूतियों के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाएगी

Monday, Jun 14, 2021 - 04:20 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 जून (भाषा) टाटा मोटर्स ने सोमवार को कहा कि उसके बोर्ड ने निजी नियोजन के आधार पर प्रतिभूतियों के जरिये 500 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि एक विधिवत अधिकृत समिति ने निजी नियोजन के आधार पर 5,000 तक श्रेणीबद्ध, सूचीबद्ध, असुरक्षित, प्रतिदेय, गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्रों (एनसीडी) को जारी करने की मंजूरी दी, जिनका अंकित मूल्य 10 लाख रुपये है, और जो कुल मिलाकर 500 करोड़ रुपये के है।

कंपनी ने हालांकि इस बारे कोई ब्योरा नहीं दिया कि इस पूंजी का इस्तेमाल किस रूप में किया जाएगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising