पंजाब के वित्त मंत्री ने कोविड-19 संबंधी सामग्री को कर मुक्त करने की मांग की

punjabkesari.in Saturday, Jun 12, 2021 - 11:20 PM (IST)

चंडीगढ़, 12 जून (भाषा) पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने शनिवार कोविड संबंधी सामग्री को कर मुक्त करने की मांग करते हुए कहा कि जीएसटी परिषद को ''''गुजरे जमाने के शासक'''' की तरह व्यवहार करना बंद कर देना चाहिये।

मनप्रीत ने कहा कि दूसरा विकल्प 0.1 प्रतिशत शुल्क का है, जो जीएसटी परिषद के हिसाब से ठीक है और इस कदम को महामारी खत्म होने तक लागू रखना चाहिये।

बादल ने यहां एक बयान में कहा, ''''अगस्त 2021 में कोविड-19 छूटें खत्म न करें।''''
बादल ने कहा कि उन्होंने और अन्य कांग्रेस शासित राज्यों के वित्त मंत्रियों ने कोविड संबंधी सामग्रियों पर जीएसटी लगाने का विरोध किया है।

जीएसटी परिषद की 44वीं बैठक में बादल ने केन्द्र से मंत्रियों के समूह (जीओएम) में कांग्रेस के प्रतिनिधियों को शामिल करने का भी आग्रह किया।

बादल ने कहा, ''''लोकसभा और राज्यसभा दोनों में भारत के प्रमुख विपक्षी दल को जीओएम में शामिल नहीं किया जाना निराशाजनक है।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News