बीएसई ने पंजीकृत निवेश सलाहकारों के कामकाज पर नजर रखने के लिये कंपनी बनायी

Friday, Jun 11, 2021 - 10:55 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) प्रमुख शेयर बाजार बीएसई ने शुक्रवार को कहा कि उसने पूर्ण अनुषंगी कंपनी बीएएसएल का गठन किया है। यह कंपनी सेबी के पास पंजीकृत सभी निवेश सलाहकारों से जुड़े कामकाज और उनकी गतिविधियों पर नजर रखेगी।

शेयर बाजार ने एक बयान में कहा कि कंपनी, बीएसई एडमिनिस्ट्रेशन एंड सुपरविजन लिमिटेड (बीएएसएल) को नियामक के पास पंजीकृत निवेश सलाहकारों (आईए) के कामकाज और निगरानी रखने को लेकर मान्यता मिली है। इसने एक जून से अपना कामकाज शुरू कर दिया है।

सेबी के पास पंजीकृत सभी मौजूदा निवेश सलाहकारों (आईए) और निवेश सलाहकार के रूप में पंजीकरण को इच्छुक नए आवेदकों को सदस्य के रूप में बीएएसएल के पास पंजीकरण कराना आवश्यक होगा।

बीएएसएल सदस्यों के कामकाज पर नजर और पर्यवेक्षण पूंजी बाजार नियामक सेबी के नियमों के अनुसार करेगा।
बीएसई के प्रबंध निदेशक और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा, ‘‘हम निवेश सलाहकारों के कामकाज पर नजर रखने और पर्यवेक्षण के लिए बीएसई पर फिर से भरोसा जमाने के लिए सेबी को धन्यवाद देते हैं...।’’ ’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising