पॉलिसीबाजार को इरडा से बीमा ब्रोकिंग लाइसेंस मिला

Friday, Jun 11, 2021 - 03:45 PM (IST)

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) प्रमुख वेब एग्रिगेटर पॉलिसीबाजार को भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) से बीमा ब्रोकिंग का लाइसेंस मिला है। इससे कंपनी को अपने कारोबार तथा सेवाओं का विस्तार करने में मदद मिलेगी।
इस घटनाक्रम के साथ कंपनी अपना वेब एग्रिगेटर लाइसेंस इरडा के पास सरेंडर करेगी।
पॉलिसीबाजार.कॉम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) याशीष दहिया ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमें ब्रोकर के लिए लाइसेंस मिल गया है। हम इसके लिए नियामक के साथ पिछले तीन साल से संपर्क में थे।’’
ब्रोकिंग लाइसेंस के बाद कंपनी दावा सहायता, ऑफलाइन सेवाओं में उतर सकेगी और अपना पॉइंट ऑफ प्रेजेंस नेटवर्क स्थापित कर सकेगी।
दहिया ने कहा कि राजस्व की दृष्टि से वेब एग्रिगेटर के रूप में हमें जीवन बीमा नवीकरण के लिए भुगतान नहीं मिलता था। उन्होंने कहा कि ब्रोकर के रूप में हम कमीशन के पात्र होंगे और साथ ही हमें वेब एग्रिगेशन के लिए शुल्क मिलेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising