भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अब्दुल्ला को दी बधाई

punjabkesari.in Tuesday, Jun 08, 2021 - 12:24 AM (IST)

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुने जाने पर मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद को सोमवार को बधाई दी और कहा कि देश बहुपक्षवाद को बढ़ावा देने के लिए उनके साथ काम करने को इच्छुक है।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुने जाने पर मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद को हार्दिक बधाई।’’
भारत ने इस पद के लिए शाहिद की उम्मीदवारी का समर्थन किया था।

जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘हम बहुपक्षवाद को मजबूत करने और आवश्यक सुधारों के लिए उनके साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं।’’
शाहिद को सोमवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया। वह सितंबर में शुरू होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र की अध्यक्षता करेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News