ईग्रीन्स ने एग्रीटेक स्टार्टअप के लिए 15 करोड़ रुपये के कोष की स्थपना की

Wednesday, Jun 02, 2021 - 07:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, दो जून (भाषा) निवेश फर्म ईग्रीन्स ने बुधवार को कहा कि उसने एग्रीटेक स्टार्टअप्स के लिए 15 करोड़ रुपये का कोष स्थापित किया है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ईग्रीन्स उन स्टार्टअप्स पर ध्यान केंद्रित करेगी जो खाद्य उत्पादन, भंडारण और परिवहन की संपूर्ण मूल्य श्रृंखला में नवोन्मेषी तकनीकों और उन्नत व्यापार मॉडल का उपयोग करते हैं।
कंपनी, पहले ही अपने स्वयं के उद्यम वेज-ईज में 15 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है, जो अपने कार्ट-एट-होम मॉडल के साथ फल और सब्जियां बेचती है।
जनवरी 2021 में अपनी स्थापना के बाद से, वेज-ईज ने दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र में 70 लाख रुपये का कारोबार किया और उसका 15,000 से अधिक का ग्राहक आधार है।
ईग्रीन्स के संस्थापक और सीईओ मयंक चौरसिया ने कहा, “भारत में कृषि आपूर्ति श्रृंखला बहुत छितराई हुई है, जिसमें अंतिम पायदान पर वितरण लगभग नदारद है। इसलिए, यह सही स्टार्ट-अप की पहचान करने और उसमें निवेश करने का एक जबरदस्त अवसर प्रदान करता है जो इस समस्या को हल करने की कोशिश कर रहा है।’’

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising