किशोर चंद्र दास को आरआईएनएल के सीएमडी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया

Monday, May 31, 2021 - 10:56 PM (IST)

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात विनिर्माता कंपनी आरआईएनएल ने सोमवार को कहा कि किशोर चंद्र दास को एक जून 2021 से कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईएनएल) ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी देते हुये कहा है कि दास को यह अतिरिक्त प्रभार एक माह के लिये अथवा अगले आदेश तक के लिये दिया गया है। दास ने एक जनवरी 2017 को आरआईएनएल के निदेशक (कार्मिक) के तौर पर कार्यभार संभाला था।
कंपनी ने कहा है, ‘‘कंपनी की 38 साल की सेवा के बाद आरआईएनएल के सीएमडी पी के रथ आज सेवानिवृत हो रहे हैं। किशोर चंद्र दास, निदेशक (कार्मिक) आरआईएनएल को सीएमडी का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। उन्हें एक से 30 जून 2021, या नियमित सीएमडी के नियुक्त होने अथवा इस्पात मंत्रालय का अगला आदेश आने तक यह कार्यभार सौंपा गया है।’’
आरआईएनएल इस्पात मंत्रालय के तहत आती है। कंपनी विशाखापत्तनम में 73 लाख टन इस्पात उत्पादन करने वाले कारखाने को चलाती है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising