शेयर बाजार में दो दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 5.78 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

Tuesday, May 18, 2021 - 07:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) वर्तमान सप्ताह के पहले दो दिन स्थानीय शेयर बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति के मूल्य में कुल 5 लाख 78 हजार 634 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। इसमें मंगलवार को हुआ दो लाख 74 हजार 908 करोड़ रुपये का लाभ शामिल है।
इन दो दिनों में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कुल मिला कर 1,461 अंक यानी 2.99 प्रतिशत चढ़ा है।
मंगलवार को सेंसेक्स 612.60 अंक यानी 1.24 प्रतिशत चढ़कर फिर 50,000 अंक से ऊपर निकल गया। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण दो दिन में 5,78,634.72 करोड़ रुपये बढ़कर मंगलवार को 2,16,39,367.91 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के शोध उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा, ‘‘भारत में कोविड-19 मामलों में आई कमी और वैश्विक बाजारों की स्थिरता का बाजार की तेजी में योगदान रहा है।’’
इससे पहले एक अप्रैल 2021 को बीएसई सेंसेक्स 50,000 अंक से ऊपर बंद हुआ था।
रिलायंस सिक्युरिटीज के रणनीतक प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि कोविड संक्रमण के मामलों में गिरावट के संकेत और अर्थव्यवस्था में सुधार की गति बढ़ने की उम्मीद से बाजार में तेजी का रुख रहा है। इसके साथ ही एशियाई बाजारों में तेजी का भी निवेशकों की धारणा को समर्थन मिला।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising