हीरो मोटोकॉर्प ने नि:शुल्क सेवा, वारंटी की अवधि दो महीने के लिए बढ़ायी

Monday, May 17, 2021 - 11:46 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) देश की सबसे बड़ी दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने कहा कि उसने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपनी सभी वारंटी और नि:शुल्क सेवाओं की अवधि 60 दिनों के लिए बढ़ा दी है।

कंपनी ने सोमवार को बताया कि अपने सभी मौजूदा ग्राहकों के फायदे के लिए उसने वर्तमान अवधि में बेकार जा रही सेवाओं की अवधि 60 दिनों के लिए बढ़ा दी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अवधि यह सुनिश्चित करने के लिए बढ़ायी गयी कि ग्राहकों को इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए जल्दबाजी में डीलर के पास जाने की जरूरत न पड़े।

हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार से हरियाणा के गुरुग्राम एवं धारुहेरा और उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित अपने तीन संयंत्रों में आंशिक तौर पर कामकाज बहाल कर दिया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising