एमएंडएम कर्मचारियों के कोविड-19 से निधन पर परिवार को वित्तीय सहायता देगा

Monday, May 17, 2021 - 07:15 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 मई (भाषा) महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) अपने किसी कर्मचारी की कोविड-19 से मृत्यु होने पर परिवार सहायता कार्यक्रम के तहत आश्रितों को पांच साल तक वेतन और वार्षिक आय की दोगुनी राशि एकमुश्त देगी।

महिंद्रा समूह के प्रबंध निदेशक और सीईओ अनीश शाह ने अपने कर्मचारियों को लिखे एक पत्र में यह जानकारी दी।
एमएंडएम ने अपने कर्मचारियों के लिए एक परिवार सहायता नीति शुरू की है, जिसके तहत कंपनी अपने किसी कर्मचारी के निधन पर बच्चों की पढ़ाई के लिए कक्षा 12 तक प्रति वर्ष प्रति बच्चा दो लाख रुपये तक की मदद देगी।
शाह ने एमएंडएम के 25,000 कर्मचारियों को संबोधित पत्र में कहा, ‘‘हम यहां कोविड-19 के प्रकोप से पीड़ित परिवारों के बोझ को बांटने और कम करने में मदद के लिए मौजूद हैं। कुछ परिवारों को अपने प्रियजन के अचानक निधन का सामना करना पड़ा है और घर चलाने की अप्रत्याशित जिम्मेदारी उठानी पड़ी है। हम चाहते हैं कि आप जान लें कि आप अकेले नहीं हैं, और हम यहां आपकी मदद के लिए खड़े हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising