कोविड संकट: ओडिशा में स्वास्थ्य ढांचे के निर्माण में मदद कर रही है नाल्को

Friday, May 14, 2021 - 11:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) सरकार के स्वामित्व वाली नेशनल ऐल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (नाल्को) ने कहा है कि वह ओडिशा के कोरापुट में शहीद लक्ष्मण नाइक मेडिकल कॉलेज में 70 बिस्तरों वाले एक कोविड केंद्र के लिए मदद कर रही है।

सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम ने एक बयान में यह भी कहा कि वह ओडिशा के अंगुल में स्थित ईएसआई अस्पताल में 66 बिस्तरों वाले कोविड स्वास्थ्य सेवा केंद्र के पूरे परिचालन और प्रबंधन का खर्च वहन कर मदद कर रही है।

कंपनी ने कहा कि वह कोविड-19 के बढ़ते मामलों और लोगों की पीड़ा को देखकर काफी चिंतित है।

बयान में कहा गया, "कोविड महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए नाल्को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ओडिशा के लोगों के साथ एकजुटता से खड़े होने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।"
कंपनी ने इसके अलावा ऑक्सीजन इकाइयों में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए ओडिशा सरकार को डीजल जेनरेटर सेट उपलब्ध कराकर ऑक्सीजन की आपूर्ति को मजबूत करने की भी हामी भरी है।

नाल्को के सीएमडी श्रीधर पात्र ने कहा, "एक जिम्मेदार कॉरपोरेट नागरिक होने के नाते नाल्को मुश्किल समय में हमेशा ओडिशा के लोगों के साथ खड़ी रही है और हम अब महामारी से पैदा हुई विपदा को हरसंभव तरीके से कम करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहरा रहे हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising