सन फाउंडेशन ने पंजाब को 200 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दिए

Wednesday, May 12, 2021 - 11:48 PM (IST)

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) सन फाउंडेशन ने पंजाब में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए राज्य को 200 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दान में दिए हैं।

फाउंडेशन के चैयरमैन विक्रमजीत साहनी ने बुधवार को कहा कि जरूरतमंद और गरीब मरीजों के इस्तेमाल के लिए संबंधित उपायुक्तों को कंसन्ट्रेटर दान में दिए जा रहे हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा, "हमने पंजाब को लुधियाना, अमृतसर, जालंधर, पटियाला, बठिंडा और होशियारपुर जैसे सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों के लिए 200 अतिरिक्त ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दान में दिए हैं।"
साहनी ने बताया कि इसके अलावा शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) को 100 तथा दिल्ली में विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड देखभाल केंद्रों को 500 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर दान में दिए गए हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising