भारत, स्विट्जरलैंड का कोविड बाद दुनिया में स्वच्छ, मजबूत प्रणाली को लेकर समन्वित कार्यवाही पर जोर

Wednesday, May 12, 2021 - 12:15 AM (IST)

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) भारत और स्विट्जरलैंड ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी के बाद की दुनिया में स्वच्छ और मजबूत प्रणाली को लेकर समन्वित द्विपक्षीय कार्यवाही की जरूरत पर जोर दिया।

चौथी भारत-स्विस वित्तीय वार्ता के दौरान जी-20, अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष और अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण के कारण उत्पन्न कर चुनौतियों के साथ बुनियादी ढांचा के वित्त पोषण पर चर्चा हुई।

ऑनलाइन आयोजित इस बातचीत में आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई की।

उन्होंने इस मौके पर कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता के लिये कई व्यवस्थाएं हैं। उनमें यह वित्तीय वार्ता सबसे महत्वपूर्ण है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने अपने-अपने देशों और वैश्विक आर्थिक परिदृश्य पर विचारों को साझा किया। दोनों पक्षों ने कोविड-19 महामारी के बाद स्वच्छ और मजबूत प्रणाली को लेकर समन्वित द्विपक्षीय कार्यवाही की जरूरत पर जोर दिया।’’
बयान के अनुसार दोनों देशों ने द्विपक्षीय हितों से जुड़े क्षेत्रों में भविष्य में निरंतर सहयोग पर सहमति जतायी।

स्विट्जरलैंड के प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई स्विट्जरलैंड के अंतरराष्ट्रीय वित्त मामलों की वरिष्ठ अधिकारी डेनियला स्टोफेल ने की।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising