दिल्ली सरकार संचालित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र लगा

Tuesday, May 11, 2021 - 12:20 AM (IST)

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) दिल्ली सरकार द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में एक प्रेशर स्विंग एड्सॉर्प्शन (पीएसए) ऑक्सीजन संयंत्र लगाया गया है जो वहां 115 बिस्तरों के लिए जीवन रक्षक गैस की आपूर्ति कर सकता है।

दिल्ली सरकार के संवाद और विकास आयोग और बांसुरी चैरिटेबल सोसाइटी के संयुक्त प्रयासों से इस संयंत्र की स्थापना हुई है।

ऑक्सीजन संकट से निपटने में मदद के लिए एमवीएस इंजीनियरिंग द्वारा पीएसए संयंत्र की स्थापना की गई। यह जानकारी सोमवार को कंपनी के एक बयान में दी गई।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising