पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने की खातिर 16 मई तक के लिए रेमडेसिविर का आवंटन कर दिया गया है: गौड़ा

Friday, May 07, 2021 - 05:14 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि देश भर में कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा रेमडेसिविर की सहज आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों को 16 मई तक के लिए इस दवा का आवंटन कर दिया गया है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने मंगलवार को कहा था कि रेमडेसिविर की उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 1.03 करोड़ शीशियां प्रति माह कर दी गयी है जो पहले 38 लाख शीशियां प्रति माह थी।
उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा, “हर राज्य में रेमडेसिविर की जरूरत को देखते हुए और उसकी पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए, 16 मई, 2021 तक के लिए रेमडेसिविर का आवंटन कर दिया गया है। इससे यह सुनिश्चित होगा कि देश में रेमडेसिविर की सहज आपूर्ति होती रहे ताकि महामारी के इस समय में किसी मरीज को मुश्किल का सामना न करना पड़े।"


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising