गेहूं की सरकारी खरीद 50 प्रतिशत बढ़कर पहुंची 323.67 लाख टन पर

Friday, May 07, 2021 - 09:05 PM (IST)

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) गेहूं की खरीद चालू रबी विपणन सत्र 2021-22 में अब तक 50 प्रतिशत बढ़कर 323.67 लाख टन हो गई है। इसमें 32 लाख से अधिक किसानों को जिसमें 63,924.56 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। खाद्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य एजेंसियां ​​न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद का कार्य करती हैं। एमएसपी भुगतान सीधे किसानों के बैंक खातों में किया जाता है।
खाद्य मंत्रालय ने कहा कि छह मई तक कुल गेहूं खरीद 323.67 लाख टन रही। पिछले साल इसी अवधि में 216 लाख टन खरीद हुई थी।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘ एमएसपी पर 63,924.56 करोड़ रुपये की खरीद से अब तक लगभग 32.21 लाख किसान लाभान्वित हो चुके हैं।’’ गेहूं की खरीद - पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, जम्मू और कश्मीर और बिहार में जारी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising